Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsVivekanand Saraswati Shishu Mandir Celebrates 50th Anniversary with Alumni Meet

विवेकानंद स्कूल के पुरातन छात्रों ने भरा जोश

Unnao News - उन्नाव के विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में 50 वें स्थापना दिवस पर पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। 1980 से 2010 तक के बैच के छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 12 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। 50 वें स्थापना दिवस पर विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज मोती नगर में पुरातन छात्र सम्मेलन हुआ। जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम में पुरातन छात्रों का स्वागत सम्मान के सथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संजाया गया। 11 जनवरी को स्कूल में 1980 से 2010 तक के बैच के छात्रों ने कार्यक्रम में जोश के साथ भाग लिया। उन्नाव, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर आदि जनपदों से पुरातन छात्रों ने कहा कि कॉलेज से पढ़कर वह आज एक सफल इंसान बने है। कहा कि जो पढ़ने वाले छात्र है वह चाहे इंजीनियरिंग, मेडिकल, अध्यापक लाइन में हो उनका सहयोग करेंगे। कार्यक्र में जनवरी माह में दिवंगत छात्र प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय के आकस्मिक निधन पर सभी पुरातन छात्रों ने 2 मिनट का मौन किया। 12 जनवरी को विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक मंच संजाकर सुंदर प्रस्तुति की। डीएम गौरांग राठी ने सभी बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि विवेकानंद के विचारों को अमल करने वाला व्यक्ति कभी नाकाम नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिध प्रवीण मिश्रा, नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी,विद्यालय प्रबंधक नवीन भारतीय, प्रधानाचार्या रत्ना पांडेय आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें