Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsViolent Attack on Mother and Son in Chakalvanshi Over Old Rivalry Police Register Case

मारपीट मामले में पिता-पुत्रों सहित पांच पर केस दर्ज

Unnao News - चकलवंशी में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसके बेटे पर हमला हुआ। बुधवार रात को पांच लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से पिटाई की, जिससे मां-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 25 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट मामले में पिता-पुत्रों सहित पांच पर केस दर्ज

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर महिला और उसके बेटे के साथ लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे मां बेटा घायल हो गए पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्रों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। टेनई गांव निवासी सुशीला पत्नी जगन्नाथ ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार की रात पडोसी राम लखन पुत्र बाबू लाल विपिन, कन्हैया, नितिन, कौशल पुत्रगण राम लखन जीने के रास्ते घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे बिरोध किया तो मारपीट करने लगे बीच बचाव के लिए बेटा मनोज आया तो उसके साथ भी मारपीट की जिससे दोनों गभींर रुप से घायल हो गए इस सम्बंध में थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें