कब्जेदारी को लेकर विवाद दौरान घर में लगाई आग
Unnao News - सफीपुर के दो गांवों में जमीन पर कब्जे को लेकर हुई हिंसा में सैंकड़ों लोगों ने एक घर में आग लगा दी, जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया है। विवाद में अनीस...
परियर, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में रविवार सुबह घर व जमीन पर कब्जे की नियत से ट्रैक्टर-टॉली में भरकर आए सैंकड़ों लोगों ने वहां घर बनाकर रहने वाले परिवार के लोगों से मारपीटकर घर में आग लगा दिया। जिससे गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दो पक्षों से अभिलेख लेकर थाने बुलाया है। बताया जा रहा कि उक्त भूमि पर अपना-अपना दावेदारी प्रस्तुत कर रहे दो पक्षों में जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें अनीस मकान बनाकर पहले से काबिज था। परियर सफीपुर मार्ग पर स्थित प्लाट में राजकुमार पुत्र नारायण, राजरानी पत्नी नारायण, हरिशंकर पत्नी नारायण गाटा संख्या 152 में भूमिधर खातेदार है। इसी भूमि का फाजिलपुर गांव निवासी अजय गौतम, परियर निवासी अख्तर व लक्ष्मी व गुड़िया तथा कानपुर निवासी विवेक सहित अन्य एक लोग को एक बैनामा व एग्रीमेंट खातेदारों ने करवा रखा है। जबकि इस भूमि पर पहले से काबिज अनीस अपना घर होने के दावा कर रहा है। रविवार सुबह अजय गौतम निवासी फाजिलपुर दो ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग डेढ़ सौ महिलाएं व पुरुष लेकर जबरन घर में कब्जा करने के लिए पहुंच गया। लोग घर में घुस गए और तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर मारपीट के बाद किसी ने घर में आग लगा दी। तब तक अन्य खातेदार भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर किया और पुलिस ने सभी पक्षों को कागज लेकर चौकी पर बुलाया है। वही दूसरे मामले में परियर मरौंदा रोड पर सब्जी मंडी के पास माना बंगला गांव निवासी रामू ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। तभी विपक्षी छेदीलाल ने इस भूमि पर सिविल कोर्ट में वाद विचारधीन होने की बात कही गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस के साथ मिलकर फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।