Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUttar Pradesh Declares November 1 as Diwali Holiday for Bank Employees

उन्नाव से उठी आवाज, बैंक कर्मियों को मिला अवकाश

उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता के पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर वित्तीय संस्थानों में अवकाश की घोषणा की। इससे बैंक कर्मचारी अपने परिवार के साथ त्योहार मना...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 30 Oct 2024 09:58 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। सदर विधायक के पत्र को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नवंबर को भी दीपावली अवकाश घोषित किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के बैंक आदि वित्तीय संस्थानों में एक नवंबर को अवकाश नहीं रहता था। इसी वजह से 31 अक्टूबर को अवकाश के बाद एक नवंबर को वित्तीय संस्थान खुले होने से घरों से दूर पोस्ट कर्मचारी सबसे बड़े पर्व पर भी घर परिवार के साथ मनाने से वंचित होते थे। इसपर स्टेट बैंक ऑफिसर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने विधायक पंकज गुप्ता से मांग कर अवकाश घोषित कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिस पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक नवंबर को वित्तीय संस्थानों में अवकाश की मांग उठाई थी। इसी क्रम में जब मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की विज्ञप्ति जारी हुई तो कर्मियों ने सदर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्टेट बैंक ऑफिसर्स यूनियन के विक्रांत बाजपेई ने बताया कि अब बैंक कर्मी भी अपने घर परिवार के साथ दीपावली मना सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें