Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUttar Pradesh Board Implements Emergency Measures to Prevent Exam Malpractices

पहली बार सभी केंद्रों पर अतिरिक्त प्रश्न पत्रों का सेट

Unnao News - उन्नाव में, यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं में शुचिता बनाए रखने के लिए कई नए उपाय किए हैं। इसमें प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी अलमारी की व्यवस्था और उत्तर पुस्तिकाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 18 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार सभी केंद्रों पर अतिरिक्त प्रश्न पत्रों का सेट

उन्नाव, संवाददाताÜ। यूरी माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं में शुचिता को लेकर अब तक तमाम नई कवायद लागू कर चुका है। इसमें एआई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। अब बोर्ड ने इस बार प्रश्न पत्र लीक होने, त्रुटि होने, किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अन्य विषम परिस्थिति पर अतिरिक्त प्रश्न पत्रों की व्यवस्था भी कर दी है। इसके लिए परिषद ने परीक्षा केंद्रों पर तीन अलमारियों के अलावा चौथी अलमारी यानी इमरजेंसी अलमारी की व्यवस्था की है। इसमें डबल लॉक रहेगा। जिसकी एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक और दूसरी चाबी संबंधित थाने के थानाध्यक्ष के पास रहेगी। आकस्मिक स्थिति के दौरान इस इमरजेंसी अलमारी में रखे पेपरों का वितरण कराया जाएगा। वितरण से पहले डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक का आदेश लेना होगा।

परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में भी बदलाव किया है। कापी के पेज में परिषद का मोनोग्राम बनाया गया है। वहीं इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का रंग निर्धारण भी परिषद ने किया है। जिसमें हाईस्कूल की कापी गुलाबी और इंटर की कापी भूरे रंग की कर दी गई है। डीआइओएस एसपी सिंह का कहना है कि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल रोकने लिए विशेष इंतजाम किये हैं। कापियों के रंग में बदलाव किया गया है। हाईस्कूल की कापी के पेज तीन और इंटर के पेज 10 पर परिषद का मोनोग्राम बना हुआ है। ताकि कापियों में कोई हेराफेरी न हो सके। उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से भेजे गए प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं जीआइसी इंटर कालेज में रखवाई गई हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों को उत्तर पुस्तिकाओं के मिलान में लगाया गया है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार कापियों के बंडल बनाए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होनी हैं। बोर्ड परीक्षा में 72332 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीआइओएस ने बताया कि बोर्ड ने विषम परिस्थितियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर इमरजेंसी के तहत चौथी अलमारी का बंदोबस्त करवाया है। इस अलमारी में अतिरिक्त पेपर सेट होंगे। जो विषम परिस्थितियों में ही प्रयोग किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें