Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUPPSC Accepts Student Demands PCS Preliminary Exam to be Held in One Shift

यूपीपीएससी परीक्षा पर सरकार के फैसले से खुशी

परीक्षा आयोजन को लेकर किए गए संशोधनपरीक्षा आयोजन को लेकर किए गए संशोधनपरीक्षा आयोजन को लेकर किए गए संशोधन

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 15 Nov 2024 11:59 PM
share Share

उन्नाव। संवाददाता प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे 10 हजार छात्रों के हित में सरकार ने फैसला करना सही मान लिया है। जिसके बाद जिले स्तरपर भी संबंधित परीक्षार्थियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मामले में छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने छात्रों की मांगें मान ली हैं। आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी गई है और यूपीपीसीएस ( प्रारंभिक) परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराने का फैसला किया गया है। परीक्षा में लागू नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी आयोग ने हटा दिया है। अब पीसीएस प्री-परीक्षा वन डे-वन शिफ्ट में होगी। आयोग एक से दो दिन में इन दोनों परीक्षाओं की नई डेट जारी कर सकता है। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि सरकार ने छात्रों की सभी मांगें मान ली हैं। दो शिफ्ट दो परीक्षा का फैसला वापस हो गया है। एआरओ (समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा स्थगित कर दी है। छात्रों के इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, पिछले कुछ दिन से पीसीएस और अन्य परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच असंतोष था। उनकी मांग थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन में कराया जाए। मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए आयोग को निर्देश दिया कि छात्रों से बात करें और जरूरी फैसला लें. इस पर आयोग ने छात्रों से बातचीत की और फैसला लिया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 पहले की तरह एक ही दिन में कराई जाएगी। छात्र अनिमेष, शुभांकर, अमितेश आदि छात्रो ने उत्साह प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें