युवाओं को सिखाया यातायात नियमों का महत्व
Unnao News - उन्नाव में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी और एनएसएस के 25 युवाओं को यातायात कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। ये युवा सड़क सुरक्षा में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे। विधायक पंकज गुप्ता ने कार्यक्रम को...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 18 Jan 2025 10:13 PM
उन्नाव। सदर चौकी स्थित यातायात कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी और एनएसएस के 25 युवाओं को यातायात प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। ये युवा सड़क सुरक्षा में पांच दिन तक ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन में रिफ्लेक्टर टेप का महत्व समझाया गया। मुख्य अतिथि विधायक पंकज गुप्ता ने कार्यक्रम को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सीओ ट्रैफिक मधुप नाथ मिश्रा ने सुरक्षित वाहन संचालन और यातायात नियमों के पालन पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।