Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Woman Employee Dies of Heart Attack at Work Leaves Family in Shock

कब्बाखेड़ा में महिला कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

Unnao News - जिला आबकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी की गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने की मौत हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया।सदर कोतवाली

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 17 Jan 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। जिला आबकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी की गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने की मौत हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कब्बाखेड़ा स्थित ट्रेडर्स के निकट रहने वाले 52 वर्षीय अल्पना सिंह के पति प्रदीप सिंह आबकारी में सिपाही थे। 2006 में प्रदीप की मौत के बाद उनकी जगह पत्नी अल्पना को जिला आबकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मी की नौकरी मिली थी। अल्पना गुरुवार को ड्यूटी पर थी। इसके बाद घर आने पर सब्जी काटकर रखी और पेट में दर्द उठने लगा। सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इकलौता बेटा आदित्य दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। दो बेटियों में स्वाती और खुशी भी पढ़ाई कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें