सर्दी का सितम : सात दिन में 1453 बच्चे बीमार
Unnao News - उन्नाव में कड़ाके की सर्दी के चलते 1453 बच्चे बीमार हुए हैं। इनमें से अधिकांश कोल्ड डायरिया और निमोनिया से पीड़ित हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे वे तेजी से...
उन्नाव, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी लोगों की सेहत पर असर डाल रही है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के चलते कोल्ड डायरिया और निमोनिया बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिला अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में सात दिन में 1453 बीमार बच्चे पहुंच चुके हैं। प्रतिदिन सौ से अधिक ऐसे बच्चे पहुंच रहे हैं, जो कोल्ड डायरिया या निमोनिया से पीड़ित हैं। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। मौसम में बदलाव कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। सामान्य लोगों की अपेक्षा बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में यह लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। इसके चलते अस्पताल आने वाले बीमार बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सात दिन में 1453 बीमार बच्चे बाल रोग विभाग की ओपीडी में पहुंच चुके हैं। इनमें करीब 30 फीसदी बच्चे कोल्ड डायरिया और निमोनिया जैसी घातक बीमारियों से पीड़ित हैं। रविवार को ओपीडी बंद होने से पांच गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित के अनुसार, इन दिनों ओपीडी में रोजाना करीब एक सैकड़ा बीमार बच्चे चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। ओपीडी आने वाले अधिकांश बच्चे कोल्ड डायरिया और निमोनिया से पीड़ित हैं। इसके अलावा सर्दियों में बच्चे पानी कम पीते हैं। ऐसे में कोल्ड डायरिया होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है और बच्चे निर्जलीकरण के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में परिजनों को बच्चों को सर्दी से बचाने, गर्म कपड़े पहनाने और पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाने की सलाह दी जा रही है।
ऐसे करें बचाव
-बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाना चाहिए।
-डायरिया से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए।
-मूंग की दाल का सेवन करें।
-बच्चों को ओआरएस पिलाएं।
-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।