Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Weather Update Light Rain Brings Chill Sun Offers Temporary Relief

भोर पहर बारिश ने बढ़ाई सर्दी, धूप ने दिलाई राहत

Unnao News - उन्नाव में रविवार भोर में बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे ठंड बढ़ गई। सुबह की बारिश के बाद सूर्य ने हल्की धूप दी, लेकिन ठंड बनी रही। दोपहर में फिर से धूप गायब हो गई। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 12 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। रविवार भोर में पांच बजे से शुरु हुई बूंदाबांदी ने सुबह को ठंडा कर दिया। बूंदाबांदी का सिलसिला करीब साढ़े दस बजे तक चला। सुबह बारिश के चलते लोगों की कंपकपी छूटी। हालांकि करीब 11 बजे ही सूर्य देव ने हल्की धूप के साथ दर्शन दे दिए। धूप निकलते ही ठंड में थोड़ी राहत मिली। लोग तुरंत ही ठंड से बचाव के लिए खुद को धूप में ले गए और राहत की सांस ली। बारिश के बाद धूप तो निकली लेकिन उसमें कड़कपन नहीं दिखा। बारिश के बाद बादल न छंटने के कारण पूरे दिन धूप को रही लेकिन बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी के चलते धूप का आना और जाना लगा रहा। दोपहर में तीन बजे के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली और धूप गायब हो गई। धूप के जाते ही मौसम एक बार फिर से सर्द हो गया। सर्दी से राहत के लिए शहर में बस अड्डे, जिला अस्पताल, रैन बसेरे और चौराहों आदि अलाव नहीं दिखाई पड़े। सड़कों पर निकल रहे लोग खुद को गर्म कपड़ों से पैक किए हुए नजर आए। मौसम के बदलाव के साथ ही जहां एक ओर ठंड बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर सर्दी से राहत देने वाले कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। बड़ा चौराहा, धवन रोड़, स्टेशन रोड़ गर्म कपड़ों की दुकानों में भीड़ देखी गई। हर कोई मफलर, टोपा, जैकेट और स्वेटर आदि खरीदता नजर आया। कान और गर्दन के बचाने के लिए खरीदे जाने वाले मफलर और टोपा की बिक्री ज्यादा रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें