उन्नाव में खंभे से टकराई बाइक, सीएनजी पंप कर्मी की मौत
उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहा के पास गुरुवार देर
उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहा के पास गुरुवार देर रात बाइक के खंभे से टकराने से सीएनजी पंप कर्मी की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पंप मैनेजर पर आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत किया और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के कांटी गांव के रहने वाले सरजू लाल का अट्ठाइस वर्षीय बेटा रवि शहर के प्रियदर्शिनी नगर स्थित सीएनजी पंप पर नौकरी करता था। देर रात वह बाइक लेकर किसी काम से निकला था। गांधीनगर तिराहे के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई, जिसमें रवि गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी पर अस्पताल चौकी सिपाही लोकेन्द्र मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मां और पत्नी सुमन समेत अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शव देखकर उनका बुरा हाल हो गया।
सीएनजी पंप मैनेजर पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही रवि को किसी काम से भेजा था। फिलहाल परिजनों का आक्रोश देखकर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और आवश्यक कार्रवाई की है। रवि दो भाइयों में बड़ा था। छोटा सचिन और दो विवाहित बहनें प्रियंका व मोनी हैं। रवि का बेटा ऋषभ है, पत्नी नौ माह की गर्भवती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।