Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUnnao Traffic Jam Highway Diversion Causes 3 5 Hours Congestion

हाईवे पर रेंगा यातायात तो मलहला चौराहे पर साढ़े तीन घन्टे जाम

उन्नाव में शनिवार शाम से रात नौ बजे तक हाईवे पर रूट डायवर्जन के कारण 3.5 घंटे का जाम लगा रहा। भारी वाहनों और चौपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। कानपुर से लखनऊ के बीच निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 24 Nov 2024 12:41 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। हाईवे पर रूट डायवर्जन व सहालक की वजह से शनिवार शाम छह बजे से रात नौ बजे तक साढ़े तीन घंटे मलहला चौराहा जाम में जकड़ा रहा। जिधर देखिए, वहां तक लंबी कतारें वाहनों की नजर आई। भारी वाहनों के अलावा चौपहिया वाहन रेंगते रहे। कानपुर जाने वाले वाहन गंगा बैराज रोड़ पर मुद्दे तो सरैया क्रॉसिंग पर जाम का झाम परेशानी का सबब बना। यातायात के अलावा थाना पुलिस के प्रयास भी विफल साबित हुए। असल मे कानपुर से लखनऊ के बीच निर्माणाधीन एलिवेटेड एक्स्प्रेसवे (एनई-6) के लिए आजाद मार्ग चौराहा से 200 मीटर आगे अंडर पास बन रहा है। पिलर बनने के बाद अब उनपर कंक्रीट गर्डर रखने का काम रात 1:30 से सुबह 8:30 बजे तक चलेगा। इससे 10 दिसंबर तक कानपुर से लखनऊ हाईवे पर दोनों तरफ का यातायात एक ही लेन से निकाला जाएगा। हालांकि यह काम अब तक अधूरा है। 20 दिसम्बर से शुरू होने वाला गर्डर रखने का काम शनिवार शाम को भी शुरू नहीं हो सका। ऐसे में राहगीरों की मुसीबतें डायवर्जन की वजह से बढ़ती जा रही है। सिंगल लेन पर दोनों तरफ का यातायात होने से जाम की समस्या से निपटने के लिए निर्माण एजेंसी पीएनसी ने बीते बुधवार सुबह से लेन को चौड़ा करने का काम शुरू किया था। एक तरफ डिवाइडर को तोड़ा गया था तो दूसरी तरफ कच्ची पटरी पर सड़क बनाकर लेन को चौड़ा किया गया। गर्डर का जो काम 21 से शुरू होना था वह 23 की रात नौ बजे तक भी शुरू नहीं हुआ। हालांकि पीएनसी अफ़सरों ने दावा किया है, की तीन दिन से बंद काम मशीनों के आने के बाद रविवार से शुरू हो जाएगा, स्यारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गर्डर रखकर जल्द से जल्द काम पूरा कराने की कवायद है। वहीं दूसरी तरफ हाईवे पर जाम के हालत बने रहने से शनिवार शाम से चार पहिया व अन्य हल्के वाहन कानपुर से शुक्लागंज, गंगा बैराज होते हुए शहर के अंदर से हाईवे और हरदोई रोड से निकले। इससे शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर यातायात का दबाव कई गुना बढ़ने से तीन घन्टे यानी रात साढ़े नौ बजे तक जाम जैसे हालात बने रहे। यातायात को सामान्य बनाने के लिए यातायात पुलिस दिन व रात में हलाकान रही। गंगा बैराज रोड पर वाहनों का भार बढ़ने पर सरैया क्रासिंग पर भी जाम जैसे हालात रात दस बजे तक बने रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें