डायवर्जन होने से लखनऊ हाईवे पर सुबह-शाम जाम का झाम
उन्नाव में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के लिए गर्डर रखे जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। रूट डायवर्जन के बावजूद शादी-ब्याह के वाहनों के बढ़ने से यातायात करीब ढाई घंटे बाधित रहा।...
उन्नाव, संवाददाता। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास निर्माण के लिए एक तरफ गर्डर रखने के दौरान वाहनों को रोकना पड़ रहा। इससे जाम लगने लगा तो एजेंसी कर्मचारियों ने रूट डायवर्जन कर एक तरफ से वाहन निकलवाए। रात में शादी-ब्याह के वाहनों का लोड बढ़ने से करीब ढाई घंटे बाद यातायात बाधित रहा।
कार्यदायी संस्था के अफसरों ने बताया कि सभी गर्डर रखे जा चुके हैं। उनके वेल्डिंग का काम अधूरा है। जल्द काम पूरा होने के बाद कानपुर लखनऊ रूट पर सोनिक से डायवर्जन हटा लिया जाएगा और यातायात सुगम होगा। हालांकि यह काम कई दिन से बंद पड़ा है। जिम्मेदार बताते हैं कि केवल इन गर्डर में वेल्डिंग का कार्य होना था जिसे 24 घंटे में पूरा किया जा सकता था।
इसके बावजूद एजेंसी की लापरवाही के चलते लोगों को मुसीबत भरे डायवर्जन से जोखिम उठाकर उल्टी दिशा से कानपुर लेन से गुजरकर लखनऊ जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के लिए भी आसपास के गांवों में हाइवे क्रॉस कर आना जाना जान जोखिम में डालने जैसा है, क्योंकि शाम से सुबह तक डायवर्जन पर जाम बना रहता है। सोमवार रात को भी कई बार जाम की स्थित बनी रही। सोनिक से दो सौ मीटर तक डायवर्जन की वजह से कानपुर-लखनऊ रूट पर समस्या बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।