विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग से उन्नाव के ओमी का दबदबा
Unnao News - उन्नाव के सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा ओमी गुप्ता ने मंडल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर हरदोई के दिव्यांश शुक्ला रहे। प्रदर्शनी में लखनऊ...
उन्नाव, संवाददाता। समग्र शिक्षा माध्यमिक की मंडल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में सरस्वती विद्या मंदिर गोपीनाथपुरम शुक्लागंज के छात्रा ओमी गुप्ता ने सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर हरदोई के जेजे पब्लिक स्कूल के दिव्यांश शुक्ला सीनियर वर्ग में नंबर एक पर रहे। इसके अलावा जूनियर संवर्ग में लखनऊ के मो. वजाहत व सीतापुर की प्रियंका का दबदबा रहा। बुधवार को मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी ब्राइटलैण्ड इण्टर कॉलेज नवीकोट नन्दना निकट छठा मील लखनऊ में सम्पन्न हुई। प्रदर्शनी का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रावेन्द्र सिंह बघेल ने किया। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में लखनऊ मण्डल के सभी 6 जनपदों (हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, व लखनऊ) से कुल 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वैज्ञानिक मॉडल का विषय विशेषज्ञों ने मूल्यांकन करके बाल वैज्ञानिकों का चयन किया। जिन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। विज्ञान प्रगति अधिकारी ने बताया कि मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर संवर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने चार हजार की नगद धनराशि व द्वितीय स्थान लाने वालों को दो हज़ार की धनराशि भी दी गई। प्रदर्शनी में कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी सरोसा भरोसा लखनऊ की प्रवक्ता वन्दना तिवारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।