आरोपों में फंसे अपर सां£¹ख्यकी अधिकारी को नोटिस
उन्नाव के अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आरोपों में शासकीय कार्य में बाधा डालना, गलत तरीके से...
उन्नाव, संवाददाता । अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता तमाम आरोपों में फंस गए हैं। इस बार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से लगे आरोपों पर सीडीओ प्रेम प्रकाश ने कारण बताओ नोटिस जारी की है। आरोपों पर तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर या फिर मिले जवाब से संतुष्ट न होने पर जांच कराकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शनिवार को सीडीओ की ओर से जारी पत्र में अपर सांख्यिकी अधिकारी पर लगे आरोप सामने आए हैं। 19 नवंबर को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बी के कक्ष में बिना अनुमति प्रवेश कर उग्र होकर अमर्यादित तरीके से अनर्गल अरोप लगाते हुए शासकीय कार्य करने के संबध में पत्राचार न करने की धमकी दी गई। सामाजार्थिक समीक्षा का प्रकाशन न कराने, नियोजित एटलस से संबंधित सूचना मंडल कार्यालय न भेजने, पिता रामकेश के चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित दावे में कमलेश जायसवाल के नाम से संबंधित बिल एवं चिकित्सीय पर्चे लगाए गए जिसे ओवर राइटिंग एवं कटिंग करके रामकेश गुप्ता बनाकर गलत तरीके से धनराशि प्राप्त करने का प्रयास करने, मनमाने ढंग से उपस्थिति पंजिका में टी भरकर कार्यालय से अनुपस्थित रहना, बिना सूचना अवकाश प्रार्थना पत्र के कार्यालय से अनुपस्थित रहना, 4 अक्तूबर को कार्यालय में उपस्थित रहे उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने के लिए अपनी अस्वस्थता का प्रार्थना पत्र कार्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करने, चिकित्सा अवकाश पर रहने के बाद बिना योगदान आख्या दिए ही मनमाने तरीके से उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने, कार्यालय की महिला कार्मिकों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने, कक्ष में अनावश्यक बैठकर अनर्गल बाते करना, जिला स्तरीय महिला अधिकारियों को सीधे उनके नाम से संबोधित करने, उप निदेशक अर्थ एवं सांख्या कानपुर मंडल से भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, कार्यालय समय में अन्य कार्यालय में बैठकर कर समय व्यतीत करना व कार्यालय बंद होने के कुछ समय पूर्व आवंटित कार्य को करने के लिए वरिष्ठ सहायक स्थापना को रोकने का दबाव बनाने का प्रयास करने जैसे आरोप लगे हैं। सीडीओ ने कहा कि इससे पहले भी कई कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।