कार सवार महिला की हत्या के मामले में एसपी ने दोबारा विवेचना के आदेश
Unnao News - उन्नाव में एक महिला मैनेजर अमिता कुशवाहा को गोली मारने के मामले में एसपी ने पुनः विवेचना का आदेश दिया है। पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि पूर्व की जांच सही नहीं थी। आरोपी गोकुल को...
उन्नाव, संवाददाता। कार सवार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात एक महिला मैनेजर को गोली मारने के मामले में एसपी ने पीड़ित वादी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मुकदमें की पुनः विवेचना का आदेश पारित किया है। अपराध अनावरण शाखा के इंस्पेक्टर ने अपर जिला जज तृतीय की न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे की मूल सी.डी. मय आरोप पत्र की सत्यापित छायाप्रति मांगी थी। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए पत्रावलियां इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुकदमा अजय कुशवाहा के प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेते हुए एसपी ने सीओ पुरवा को उक्त मामलें की रिपोर्ट प्रेषित करने कहा। एसपी ने रिपोर्ट की संस्तुति करते हुए मुकदमें की अग्रिम विवेचना करने का आदेश पारित किया है।पीड़ित वादी ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुकदमे से जुड़े पत्रावलियों को उसने न्यायालय में अवलोकन किया। जिसमें साफ स्पष्ट होता है कि विवेचक द्वारा घटना की सही से विवेचना नहीं की गई और दोबारा उसने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया।
यह था मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिम खेड़ा सिविल लाइन मोहल्ला निवासी अजय प्रकाश कुशवाहा 8 नवंबर 2022 को अपनी बहन अमिता कुशवाहा व माता विजय लक्ष्मी कुशवाहा व अन्य परिजन के साथ घर से अपनी कार से पुरवा कस्बा स्थित संत मीतादास समाधिस्थल पर गए हुए थे। कार सड़क पर ही खड़ी थी जिसमे अमिता कुशवाहा व विजय लक्ष्मी बैठी थी, तथा कार की अगली सीट पर अजय कुशवाहा के बुआ के बेटे सतपाल बैठे थे। दोपहर दो बजे बहन अमिता की ननद का बेटा वहां मोटरसाइकिल से आया और अमिता को गोली मार दी।गंभीर हालत में घायल अमिता को लेकर परिजन सीएचसी पुरवा पहुंचे।जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसदौरान गोली चलने की आवाज सुनकर जमा भीड़ ने आरोपी गोकुल तमंचे के साथ पकड़ लिया है और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी गोकुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे जेल दिया था।
-
दो बार हो चुकी है मुकदमे की विवेचना
एसपी के आदेश पर मुकदमें की अग्रिम विवेचना कर रहे अपराध अनावरण शाखा के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मुकदमें की जांच पहले पुरवा कोतवाली में तैनात तत्कालीन एसआई विनोद कुमार यादव ने की और उन्होंने साक्ष्य संकलित करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। वादी मुकदमा विवेचना से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने न्यायालय में दोबारा मुकदमें की विवेचना के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया। न्यायालय के आदेश पर दोबारा मुकदमें की जांच तत्कालीन एसएचओ कुंवर बहादुर सिंह ने की और संबंधित घटना से जुडे़ तथ्यों को प्रकाश में लाते हुए पुनः आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। इस बार फिर वादी मुकदमा पुलिस की विवेचना से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने एसपी के समक्ष पेश होकर मुकदमें की पुनः विवेचना कर न्याय की मांग की। एसपी दीपक भूकर ने मुकदमें की विवेचना करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।