अयोध्या जाने वाली बस का घंटों इंतजार कर लौट गए यात्री, एआरएम से शिकायत
उन्नाव में अयोध्या के लिए शुरू की गई बस सेवा एक महीने में ही समस्याओं का सामना कर रही है। यात्रियों को समय पर बस नहीं मिल रही और उन्हें चार घंटे इंतजार करना पड़ा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने तकनीकी खराबी की...
उन्नाव, संवाददाता। तीर्थ स्थली अयोध्या के लिए शुरू हुई बस सेवा एक महीने में ही हांफने लगी है। यात्रियों को न समय की सही जानकारी मिल रही, न ही स्टेशन पर बस उपलब्ध हो रही। मंगलवार सुबह छह बजे से प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों ने अपनी पीड़ा बताई तो हकीकत सामने आ गई।
उन्होंने बताया कि इंतजार में चार घंटे गुजार दिए पर बस नहीं मिली। क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। घंटों इंतजार के बाद यात्री राम का नाम लेकर अयोध्या के बजाय पने घरों को लौट गए। एआरएम ने बताया कि बस में टेक्निकल खराबी आ गई थी। फोरमैन और संबंधित से जवाब तलब किया है।
जिले से अयोध्या के लिए एक रोडवेज बस का संचालन दो जुलाई से शुरू कराया गया था। डीएम और सदर विधायक ने बस को हरी झंडी दिखाकर सेवा नगर वासियों को समर्पित की थी। ऐसा लगा था कि अब रामलला के दर्शन करने वालों को आसानी होगी पर यह भी परेशानी का सबब बनी। न तो बस की रवानगी समय से हो रही न ही पूछताछ केंद्र पर जानकारी मिलती है। शिकायत पर भी आश्वासन दिया जाता है।
मंगलवार सुबह छह बजे से इंतजार करते दस बज गए पर बस नहीं आई। आरोप है कि क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत पर आश्वासन मिलता रहा। आजिज आकर अधिकतर यात्री घर को लौट गए। एआरएम जीसी वर्मा ने बताया कि असल मे सुबह आठ बजे बस रवानगी के पहले टेक्निकल फॉल्ट चेक होते है। कुछ दिक्कत की वजह से लेटलतीफी हुई है। फोरमैन को निर्देशित कर दूसरी बस को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। पूछताछ केंद्र पर भी संबंधित से जवाब लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।