Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Roadways Buses for Kumbh Pilgrims with Fare Waiver

महाकुंभ जाने के लिए बुकिंग कर गांव मंगा सकते रोडवेज बस

Unnao News - उन्नाव में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। ग्राम प्रधान गांव के लिए रोडवेज बस मंगा सकते हैं और 52 सवारियों के लिए बस बुक करने पर दो सवारियों का किराया माफ होगा। यह सुविधा वाराणसी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 11 Jan 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। गांव में बस की सवारी फुल होने पर ग्राम प्रधान गांव तक रोडवेज बस मंगा सकते हैं। एक साथ 52 सवारियों के लिए रोडवेज बस बुक करने पर दो सवारियों का किराया भी माफ रहेगा। ऐसा पहली बार होगा, जब रोड़वेज ने यह सुविधा वाराणसी, गोरखपुर के बाद सभी जनपदों में शुरू की है। इसका प्रमुख मक़सद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करना हैं। उन्नाव- डिपो में 92 बसें है। इसके अलावा कानपुर- लखनऊ डिपो की बसें भी एनएच के रास्ते प्रयागराज को जाती है। जिले से तकरीबन 11 बसें प्रयागराज महाकुंभ में जानी है। इससे बेड़े में 81 बसें बचेंगी। प्रयागराज के लिए चार बसें रिजर्व की जानी है। इसी में नए आदेश का पालन कराना होगा। अफसर कहते है, की अभी कोई ऐसा आवेदन गांव क्षेत्र से नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें