Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUnnao Roadways Bus Collision Injures Police Officer and Two PRD Personnel

उन्नाव में रोडवेज बस ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, दरोगा समेत तीन जख्मी

उन्नाव में गुरुवार रात एक रोडवेज बस ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी, जिससे दरोगा और दो पीआरडी जवान घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब जीप वीआईपी स्कॉर्ट के बाद लौट रही थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 13 Sep 2024 07:53 AM
share Share

उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में भल्लाफार्म हाउस के पास गुरुवार रात लखनऊ से कानपुर जा रहे रोडवेज बस ने पुलिस जीप में टक्कर मारने से दरोगा व दो पीआरडी जवान जख्मी हो गया। हादसा उसे समय हुआ जब सेकेंड मोबाइल जीप वीआईपी स्कॉर्ट के बाद थाना पर लौट रही थी। सोहरामऊ थाना की सेकेंड मोबाइल जीप गुरुवार रात वीआईपी स्कार्ट के बाद थाने लौट रही थी। तभी लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस ने जीप में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि जीप क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार दरोगा छविनाथ व पीआरडी जवान सीताराम और गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद सोहरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पीआरडी जवान गोविंद कुमार की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के समय जीप में बैठे दरोगा छ्बीनाथ और पीआरडी जवान सीताराम के मामूली चोटिल होने पर डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। उधर पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। हादसे से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोगों में दहशत फैल गई।

हादसे का कारण जानने में जुटी पुलिस

रोडवेज बस के चालक और अन्य यात्री भी इस हादसे में प्रभावित हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ या फिर कुछ और कारण था।

भल्ला फॉर्म के पास होते है अक्सर हादसे

स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि भल्ला फार्म क्षेत्र में सड़क की स्थिति सुधारने की जरूरत है। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके अलावा सड़क पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी सड़क पर होने वाली घटनाओं को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें