Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUnnao Roads in Poor Condition Government Allocates 1 70 Crores for Repairs

1.70 करोड़ की लागत से संवरेगी पांच मार्गों की सूरत

उन्नाव में मानसून की बारिश से सड़कें और भी खराब हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग ने रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद शासन ने 1.70 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। प्रमुख संपर्क मार्गों की मरम्मत जल्द शुरू होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 27 Oct 2024 12:41 AM
share Share

उन्नाव। मानूसन के मौसम में हुई बारिश के बाद पहले से बदहाल सड़कों की हालत और खस्ताहाल हो गई है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग द्वारा इन मार्गों का सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसपर शासन ने पांच प्रमुख संपर्क मार्गों की मरम्मत के लिए लागत के लिए 1.70 करोड़ का बजट जारी किया है। अब लोक निर्माण विभाग जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन मार्गों की मरम्मत कराएगा। लखनऊ से होकर बिल्हौर जाने वाला मार्ग जिले में बांगरमऊ से होकर गुजरा है। मरम्मत के अभाव में लंबे समय से यह मार्ग खस्ताहाल हो गया है। इससे मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। कुछ गड्ढे तो इतने गहरे हैं कि बड़े वाहनों के टायर भी इनमें समा जाते हैं। रात के समय कई बार वाहन सवार गड्ढों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। इससे लोग लंबे समय से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। इसपर लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कर शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजी थी। शासन ने इस मार्ग के सुरक्षा संबंधी कार्य के लिए 76 लाख रुपये का बजट जारी किया है। इसके साथ ही असोहा में बेहटा संपर्क मार्ग के लिए 26.20 लाख, लोधीखेड़ा-चंदनखेड़ा संपर्क मार्ग के लिए 29.50 लाख, अभूषा संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 10.20 लाख और केकेएम संपर्क मार्ग से उदित संपर्क मार्ग के लिए 32.30 लाख रुपये का बजट जारी किया है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीयखंड के अधिशाषी अभियंता हरदयाल अहिरवार व निर्माणखंड के सुबोध कुमार ने बताया कि शासन से 10.4 किमी लंबे इन मार्गों के नवनिर्माण के लिए लगभग 1.70 करोड़ करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर कार्य शुरु कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें