आठ माह में खस्ताहाल हुई सड़क, ठेकेदार को मिला नोटिस
उन्नाव में आठ माह पहले बनी सड़क में गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग ने ठेकेदार को मरम्मत के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि यदि मरम्मत में खानापूर्ति की गई, तो उसे ब्लैक...
उन्नाव। आठ माह में पहले बनाई गई सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए। ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और ठेकेदार को जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जानकारों की माने तो ठेकेदार को मरम्मत में खानापूर्ति करने पर फर्म ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी जारी की गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्मित होने के बाद कम से कम पांच साल तक उसके रख रखाव के निर्देश दिए हैं। वही जिले में बन रही सड़कें रखरखाव तो दूर तय समयसीमा भी पूरी नहीं कर पा रही हैं। इस साल फरवरी माह में 72 लाख की लागत से हसनगंज ब्लाक के दयालपुर पुलिया से धोपा आजमखेड़ा संपर्क मार्ग का निर्माण किया गया था। वहीं बिछिया ब्लाक में सोनिक रेलवे फीडर से दुर्गाखेड़ा संपर्क मार्ग का भी निर्माण इसी साल की शुरुआत में कराया गया था। निर्माण के कुछ दिन बाद ही मार्गों में दोबारा गड्ढे होने लगे। इसपर ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की थी। ग्रामीणों के अनुसार मार्ग के निर्माण में सारे मानकों को दरकिनार कर दिया गया। तय मानक से कम तारकोल डालने और सड़क बनने से पहले डस्ट साफ़ न करने से सड़क जगह जगह उखाड़ने लगी है। इससे हादसों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने आजमखेड़ा संपर्क मार्ग का निर्माण करने वाली ऋषि जयसवाल फर्म को नोटिस जारी की। एक्सईएन निर्माणखंड प्रथम सुबोध कुमार ने बताया कि सोनिक-दुर्गाखेड़ा संपर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य कराया गया था। इस मार्ग पर सोनिक रेलवे स्टेशन पर फीडर यार्ड होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन रहता है। इससे मार्ग जल्द क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं आजमखेड़ा संपर्क मार्ग के भी क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिली थी। इसपर ठेकेदार को नोटिस जारी कर जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।