उन्नाव में एनपीएस और यूपीएस के विरोध में भरी हुंकार
Unnao News - उन्नाव, संवाददाता। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) ने गुरुवार को सिंचाई भवन में बैठक कर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हुंकार भरी। पुरानी पें
उन्नाव, संवाददाता। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) ने गुरुवार को सिंचाई भवन में बैठक कर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हुंकार भरी। पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के नियमतीकरण, भत्तों की बहाली आदि मांगों लेकर गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला।
एस-4 के जिलाध्यक्ष प्रदीप वर्मा व जिला संयोजक संजीव संखवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस दौरान योगेश सिंह, सुधाकर तिवारी, सचिन मिश्र, भरत चित्रांशी, राज करन, सुरेंद्र साहू, अमित तिवारी, अमित नागी, दीपा तिवारी, शिवानी गुप्ता, उमेश मौर्य, एसपी सिंह, रमेश चंद्र मिश्र, कमर आफताब, सौरभ वैश्य, ब्रजेश मिश्र, अनुदीप आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।