Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUnnao Police Prepare Diversion Plan for Ganesh Idol Immersion Traffic Control

उन्नाव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के किया गया रूट डायवर्जन

उन्नाव में मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जाम से बचने के लिए पुलिस ने डायवर्जन की योजना बनाई है। गांधी नगर तिराहा से शहर के चौराहों की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 17 Sep 2024 02:38 AM
share Share

उन्नाव। मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए शहर में जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने पहले ही डायवर्जन की तैयारी की है। गांधी नगर तिराहा से शहर छोटा चौराहा व बड़ा चौराहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के सभी वाहनों का प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। गांधीनगर तिराहा से डायवर्जन किया जाएगा। हरदोई ओवर ब्रिज से आईबीपी चौराहा, पालिका की तरफ आने वाले सभी वाहनो को हरदोई पुल से आवास विकास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। आईबीपी चौराहा की तरफ जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस आफिस से बडा चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। प्रकाश गेस्ट हाउस तिराहा, हरदोई ओवर ब्रिज होकर उन्नाव बाईपास की तरफ जाएगें। बांगरमऊ, सफीपुर से उन्नाव शहर क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों को चकलवंशी चौराहा से मियागंज चौराहा की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। गदनखेड़ा चौराहा से जिला अस्पताल गांधीनगर तिराहा की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा व गदनखेड़ा चौराहा से आजाद मार्ग तथा लखनऊ बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बदरका चौराहा से मरहला चौराहा की तरफ आने पर सभी बड़े वाहनो को बदरका चौराहा पर रोका जाएगा व छोटे वाहनों को मरहला चौराहा से नया गंगापुल शुक्लागंज की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। लखनऊ व कानपुर से उन्नाव शहर की तरफ आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को लखनऊ बाईपास से अजगैन की तरफ डायवर्जन किया जाएगा जो मोहान, हसनगंज होते हुए बागरमऊ जाएगें। दोस्तीनगर से उन्नाव शहर की तरफ आने वाले छोटे वाहनों को कब्बाखेड़ा से पुलिस आफिस होते हुए प्रकाश गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्जन किया जाएगा व कब्बाखेड़ा से छोटा चौराहा की तरफ पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हुसैन नगर चौराहा से आईबीपी चौराहा की तरफ आने पर सभी वाहनों को छतुरिया कुआं की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। आईबीपी चौराहा की तरफ पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुबह नौ बजे से गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा के समाप्ति तक रूट डायवर्जन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें