ओटीएस की प्रगति जानने को एसई कैंप पहुँचे, प्रगति देखी
Unnao News - उन्नाव में ओटीएस योजना के दूसरे चरण में सिर्फ दो दिन बचे हैं। अधिकारी वसूली कम होने से चिंतित हैं और उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अजगैन पावर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान...
उन्नाव, संवाददाता। ओटीएस योजना के दूसरे चरण में सिर्फ़ दो दिन शेष है। वसूली कम होने पर अफसर भी चिंतित होने लगे है। लगातार बैठक कर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराने की कवायद शुरू है। इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता अनिल मिश्रा ने अजगैन पावर स्टेशनों के शिविर कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होंने जायजा लिया। उपभोक्ताओं से वार्ता भी। पूछा की कोई परेशानी तो नहीं। एसडीओ को गलत बिल सम्बंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराने के आदेश जारी किया। एसई ने अभियंताओ से जानकारी ली। ओटीएस रजिस्ट्रेशन प्रथम व दूसरे चरण की रिपोर्ट भी देखी। एसडीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि रविवार को अजगैन में 162 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 2.90 लाख रुपए भी जमा हुए। बकाया जमा करने के लिए घर घर टीम भी भृमण कर रही है। गौरतलब है कि एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण पूरा हो गया है। एक जनवरी से 15 जनवरी तक दूसरे चरण में एकमुश्त बकाया जमा करने पर सरचार्ज में 80 फीसदी की छूट मिलेगी। अफ़सरो ने बताया की सभी प्रकार के उपभोक्ता अपने नजदीकी विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र के माध्यम से या विभागीय वेबसाइट पर पंजीयन कर बिल जमा कर सकते हैं। एक किलोवाट भार तक के तथा पांच हज़ार रुपये के मूल बकाये पर घरेलू उपभोक्ताओं को योजना के द्वितीय चरण में विलंबित बिलों के एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में सर्वाधिक 80 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। किश्तों में भुगतान पर 65 प्रतिशत की छूट मिलेगी। किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च, 2023 तक के उनके बकाए विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए सात मार्च, 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।