Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao MLA Sends 111 Devotees to Prayagraj for Kumbh Mela

26 फरवरी तक बुजुर्ग निःशुल्क कर सकेंगे कुंभ की यात्रा

Unnao News - 26 फरवरी तक बुजुर्ग निःशुल्क कर सकेंगे कुंभ की यात्रा, विधायक ने बसें रवाना की26 फरवरी तक बुजुर्ग निःशुल्क कर सकेंगे कुंभ की यात्रा, विधायक ने बसें रव

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 15 Jan 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। श्रवण कुमार तीर्थ यात्रा के क्रम में सदर विधायक ने 111 भक्तो को प्रयागराज भेजा है। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर बसों को रवाना किया। उन्होंने कहां कि हम सबका सौभाग्य है, कि हम सबके जीवनकाल में पूर्ण महाकुम्भ हो रहा है। जो 144 वर्षो बाद पड़ता है, तीर्थराज प्रयागराज की महत्ता के साथ कुम्भ की महत्ता बताते हुए यह भी बताया कि जिन माता-पिता बुजुर्गो ने आर्शीवाद देकर इस लायक बनाया उनके चरणो की सेवा तीर्थाटन कराकर करने का हमें सौभाग्य मिल रहा है। विधायक ने बताया कि दस हजार लोगो को अयोध्या धाम फिर वृन्दावन धाम के साथ अब महाकुम्भ के दर्शन कराने का अवसर मिला है, उन्होने बताया कि यात्रा पूर्ण रुप से निःशुल्क है यात्रा में जाने वाले भक्तो के लिये बस में रास्ते में नाश्ते व पानी के प्रबन्धन के साथ वहां ठहरने भोजन स्नान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जो भी लोग जाना चाहते है वह रजिस्ट्रेशन करा कराकर कुंभ के दर्शन कर सकते है। यह यात्रा महाकुम्भ पर्व यानि 26 फरवरी तक अनवत् चलती रहेगी। इस मौके पर रश्मि गुप्ता, प्रखर गुप्ता, नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, भाजपा नेता विमल द्विवेदी, सभासद बृजेश पाण्डेय, संतोष पाल, जीएस भदौरिया, प्रियंका शुक्ला, पवन सिंह, प्रदीप सिंह, सभासद गुड़िया सिंह, सभासद राजेन्द्र भारतीय, डब्बू जायसवाल, सचिन तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें