Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUnnao Minister to Address Villagers Issues at Night Chaupal on September 20

प्रभारी मंत्री के रात्रि चौपाल की ग्राम पंचायत रऊकरना में ​शिविर 20 को

उन्नाव के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने 17 सितंबर को रऊकरना में रात्री चौपाल की। अब 20 सितंबर को गांव में चौपाल आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस, राजस्व, बिजली, पानी आदि से जुड़ी शिकायतों का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 19 Sep 2024 12:50 AM
share Share

उन्नाव। जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के 17 सितंबर को सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत रऊकरना में लगाई गई रात्रि चौपाल में आई ​शिकायतों के निस्तारण के लिए अब गांव में 20 सितंबर को चौपाल लगाया जाएगा। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि ​शिविर सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस, राजस्व, बिजली, पानी, राशन, कृ​षि, स्वास्थ्य, ​शिक्षा आदि ​शिकायतों के निस्तारण के लिए संबं​धित विभागों के अ​धिकारियों को उप​स्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। निराश्रित महिला पेंशन सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रोबेशन विभाग ब्लाकवार ​शिविर का आयोजन करने जा रहा है। जिला प्रोबशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं में पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पांसरशिप तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रचार-प्रसार के लिए 19 सितंबर को फतेहपुर चौरासी, 20 सितंबर को बांगरमऊ, 21 सितंबर को गंजमुरादाबाद, 23 सितंबर को मियागंज, 24 सितंबर को असोहा, 25 को औरास, 26 को हसनगंज, 27 को नवाबगंज में, 28 को बिछिया में, 30 को हिलौली, एक अक्तूबर को सुमेरपुर, तीन अक्तूबर को बीघापुर, चार को सिकंदरपुर सरोसी,पांच को सिकंदरपुर कर्ण और सात को पुरवा में ​शिविर लगाया जाएगा। अ​धिकारी ब्लाक कार्यालय में मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें