पांच महीने से मनरेगा को बजट का इंतजार
Unnao News - उन्नाव जनपद की 1037 ग्राम पंचायतों में से लगभग आधी में मनरेगा के नए काम चार महीनों से बंद हैं। ग्राम प्रधानों ने अपनी जेब से काम करने की कोशिश की, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक बजट नहीं दिया। इससे ढाई...

उन्नाव। जनपद की 1037 ग्राम पंचायतों में के बीच लगभग आधी में मनरेगा के नए काम बंद हैं। यह स्थिति चार माह से बनी है। पहले तो इक्का दुक्का काम ग्राम प्रधान अपनी जेब से अथवा उधार पर इस उम्मीद के साथ कराते रहे कि जब बजट आएगा तो भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार ने जनपद में एक दो तो क्या पूरे चार माह से बजट नहीं दिया है। प्रशासन ने इस बाबत सीधे केंद्र सरकार के पास तक शासन स्तरीय अधिकारी के हवाले से बात पहुंचाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब हालात यह हो गए कि जिले की किसी ग्राम पंचायत में मनरेगा के नए काम लगभग बिलकुल ठप हो चुके हैं। प्रधान अधिकारियों के निर्देशों को सुनकर भी कतरा रहे हैं। वहीं सबसे बड़ी समस्या जनपद के लगभग ढाई लाख जाबकार्ड धारकों के सामने है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।