Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Man Dies Under Suspicious Circumstances in Qatar Family Awaits Answers

कतर में उन्नाव के युवक की संदिग्ध हालत में मौत, शव पहुंचा तो मचा कोहराम

Unnao News - हसनगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के युवक की कतर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव पांच दिन बाद गांव पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गई। युवक तीन साल पहले नौकरी के लिए कतर गया था। परिजन मौत की सही वजह...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 Aug 2024 08:13 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। हसनगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले युवक की कतर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक का शव पांच दिन बाद उसके पैतृक गांव पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक तीन साल पहले नौकरी करने कतर गया था। मौत को लेकर परिजन आहत हैं। सेमरा का रहने वाला रामनरेश तीन साल पहले विदेश में नौकरी की लालच में कतर गया था। 10 अगस्त को रामनरेश संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की जानकारी वहां के मालिक ने फोन कर परिजनों को दी थी। उसकी मौत की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। मौत के बाद से उसके परिजनों को शव लाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। शव को कतर से लाने में पांच दिन का समय लग गया। गुरुवार को शव की वापसी के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के सदस्य और ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हो गए हैं और उनका कहना है कि रामनरेश की मौत की सही वजह का पता लगाया जाए। रामनरेश के दो बेटे अर्पित व आदित्य तथा पत्नी गुड़िया को रो-रो कर बेहाल होते रहे। भाई अनुज ने बताया कि तीन साल के लिए गए थे और कुछ दिन बाद ही वह घर आने वाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें