उन्नाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों ने दूसरे दिन भी भरी हुंकार
उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालयों में व्याप्त
उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध धन उगाही का आरोप लगाकर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अब तक कोई बातचीत न करने का आरोप लगाया है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्राइवेट कर्मचारियों की मनमानी व अवैध धन वसूली व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों की सत्यापन मे देरी को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। तहसील कार्यालय के बरामदे में बैठे प्रदर्शनकारी अधिवक्ता वार्ता हेतु उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के आने का इंतजार करते रहे।
हालांकि एसडीएम ने मामले के निस्तारण के लिए अधिवक्ताओं से वार्ता करने का कोई प्रयास नहीं किया। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान मंत्री राजमणि हंस, अजीत द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रतीक कटियार,मुजम्मिल अहमद, राकेश चौरसिया, रामपाल यादव, मनोज गौतम, श्रीकांत द्विवेदी, कृष्णकांत कनौजिया, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र बाबू, मनोज सेंगर, शादाब खान, दिनेश गोयल, छोटेलाल गौतम, सुरभ श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।