Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUnnao Launches Male Sterilization Fortnight to Promote Family Planning Participation

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू

उन्नाव में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में जागरूकता और दूसरे चरण में नि:शुल्क सेवाएं दी जाएंगी। पुरुष नसबंदी को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 24 Nov 2024 12:23 AM
share Share

उन्नाव,संवाददाता। परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। जनपद में इस साल 21 नवंबर से चार दिसंबर तक दो चरणों में पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले चरण में जागरूकता और दूसरे चरण में नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुरुष नसबंदी (एनएसवी) महिला नसबंदी की अपेक्षा आसान विधि है। परिवार नियोजन सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, पुरुषों को भी आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए नसबंदी को प्रभावी, सुरक्षित और स्थायी परिवार नियोजन के विकल्प के रूप में बढ़ावा देना है। इस इस साल की थीम आज ही शुरुआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें रखी गई है। इसीक्रम में सारथी वाहन के जरिए चस्पा परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी के साथ माइक के जरिए लोगों को पुरुष नसबंदी के साथ अन्य साधनों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि पूरे पखवाड़े में चार कार्यदिवसों पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सारथी वाहन लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। इसके साथ ही जनपद में इस दौरान जनपद में सास-बेटा व बहु सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। जिसके जरिए सभी को एक मंच पर लाकर छोटा परिवार सुखी परिवार के लाभों से परिचित कराया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि एनएसवी पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसमें पहले चरण में 21 नवंबर से 27 नवंबर तक मोबिलाइजेशन फेज और द्वितीय चरण में 28 नवंबर से चार दिसंबर तक सेवा प्रदायगी चरण में पुरुषों की भागीदारी से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मोबाइलजेशन फेज में एएनएम और आशा द्वारा पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के प्रयोग के लिए इच्छुक दंपतियों की पहचान की जाएगी और पुरुषों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में 28 नवंबर से स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क एनएसवी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अभियान के दौरान लोगों को पोस्टर, बैनर और पेटिंग के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

बगैर चीरा टांका होती है नसबंदी

एनएसवी विधि में न तो चीरा लगता है और न ही टांका लगता है। यह सरल ऑपरेशन मात्र दस मिनट में हो जाता है। ऑपरेशन के एक घंटे बाद मरीज घर वापस जा सकता है और 72 घंटे बाद मरीज आम दिनों के बाद अपना रोजमर्रा का कामकाज कर सकता है। पुरुषों में नसबंदी के बाद पौरुष क्षमता कमजोर होने की भ्रांति है जो सरासर गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें