लूट की घटना का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
Unnao News - उन्नाव में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने पीड़ित सर्राफ़ व्यापारी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। व्यापारी उमेश कुमार सोनी से लूटे गए जेवरात की बरामदगी की...
उन्नाव। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी के नेतृत्व में पीड़ित सर्राफ़ व्यापारी व पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। कहा 25 दिसंबर को बिहार थाना के भगवंतनगर चौकी के ग्राम मनाऊ खेड़ा से कुछ दूर पहले सर्राफ़ व्यापारी उमेश कुमार सोनी से दो मोटरसाइकिल सवार लोगो ने असलहा के दम पर जेवरात से भरे बैग करीब 5 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना की लूट लिया था। जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कहा 3 सप्ताह गुजर जाने के बाद भी लुटेरे पकड़े नहीं जा सके न ही घटना का खुलासा किया गया है। इस दौरान जिला महामंत्री निर्भय सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सुबोध अस्थाना, सुमित गुप्ता, पवन तनेजा, मनोज अवस्थी, अनुराग मोहन, शिवम् आजाद, अनुराग मोहन, बब्लू गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।