युवक की मौत पर परिजनों ने लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर लगाया जाम
उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के मुशीराबाद गांव के पास दीवाली को घर आए युवक के जख्मी पड़े मिलने पर पुलिस से मियागंज सीएचसी पर भर्ती कराया
उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के मुशीराबाद गांव के पास दीवाली को घर आए युवक के जख्मी पड़े मिलने पर पुलिस से मियागंज सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। करीब बाइस दिनों के बाद गुरुवार देर रात इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव आए और लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित बारी थाना गांव के पास जाम लगा दिया। पुलिस ने भाई की तहरीर पर तीन आरोपितों पर मारपीट व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामला शांत कराया। दो घंटे जाम से वाहन सवारों को दूसरे मार्गों से गुजरना पड़ा।
नेवादा गांव के रहने वाले सोबरन पाल का बत्तीस वर्षीय बेटा सुरेंद्र पाल लखनऊ में पानी का काम करता था। दीवाली पर गांव आया और शाम किसी काम से मियागंज जाने के लिए निकला था। मुशीराबाद गांव के पास पुलिस ने उसे घायल हालत में पड़ा देखा। तो उसे मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई थी।
लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और बारी थाना गांव के पास मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया। मृतक सुरेंद्र के परिजनों का आरोप है कि अमानखेडा गांव निवासी बबोल व राधे श्याम उर्फ गुलाब तथा छित्तेपुर गांव निवासी राम निवास पाल से मारपीट की गई थी। वह तीनों भी लखनऊ में काम करते हैं और दीवाली पर साथ ही आए थे।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने की बात कह रही है, जबकि सुरेंद्र के परिजन मौके पर ही केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दो घंटे बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि भाई नारेंद्र पाल की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।