Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Implements No Helmet-No Fuel Rule to Curb Accidents

नो हेलमेट.नो फ्यूल की फिर लागू होगी व्यवस्था

Unnao News - उन्नाव में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नो हेलमेट-नो फ्यूल नियम फिर से लागू किया गया है। इसके तहत बिना हेलमेट के दो पहिया चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। डीएम गौरांग राठी ने 26 जनवरी से इस नियम को सख्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 12 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकनें के लिए एक बार फिर नो हेलमेट-नो फ्यूल की व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। नई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए डीएम के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र भेजा है। जिले में बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया। डीएम गौरांग राठी ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम सख्ती से लागू किया जाए। डीएम ने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। इसी के साथ बांगरमऊ सीओ अरविंद चैरसिया व प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बांगरमऊ क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ बैठक करते हुए उन्हे शासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें