जांच से असंतुष्ट उच्चाधिकारियों ने सीएमएस को भेजा पत्र
Unnao News - जांच से असंतुष्ट उच्चाधिकारियों ने सीएमएस को भेजा पत्र जांच से असंतुष्ट उच्चाधिकारियों ने सीएमएस को भेजा पत्र जांच से असंतुष्ट उच्चाधिकारियों ने सीएम

उन्नाव,संवाददाता। अस्पताल में हुए 19.98 लाख रुपये के घोटाले का आरोपी का पुलिस अबतक पता नहीं लगा सकी है। वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण अधिकारियों के गले नहीं उतर रहा है। अब उच्चाधिकारियों ने सीएमएस को पत्र भेजकर मामले की ढंग से जांच कराने के आदेश दिए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के जुराखन खेड़ा गांव निवासी विनय यादव अस्पताल में संविदा वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात है। 18 मार्च को वह अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका है। अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि वार्ड ब्वॉय ने रोगी कल्याण समिति के 19.98 लाख रुपये बैंक खाते में नहीं जमा कराए हैं। मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। जिसने जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी थी। जांच टीम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से अधिकारी संतुष्ट नहीं है। उच्चाधिकारियों की माने तो टीम ने जांच के नाम पर खानापूर्ति की है। अस्पताल प्रशासन द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण भी संतोषजनक नहीं है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन से रोगी कल्याण समिति के खाते से हर महीने किए गए खर्च, हर माह खाते का बैलेंस और हर माह का शुरुआती बैलेंस मांगा गया है। सीएमएस रियाज अली मिर्जा ने बताया कि अधिकारियों ने जिन बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।