Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Fire Department Strengthened with Approval of Three New Fire Trucks

तीन नए दमकल वाहनों की स्वीकृति से मिली दमकल व्यवस्था में मजबूती

Unnao News - उन्नाव में अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तीन नए दमकल वाहनों की स्वीकृति मिली है। ये वाहन 500 से 2500 लीटर पानी भंडारण क्षमता वाले होंगे, जिससे आगजनी की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण संभव होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 15 April 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
तीन नए दमकल वाहनों की स्वीकृति से मिली दमकल व्यवस्था में मजबूती

उन्नाव। अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन नए दमकल वाहनों की स्वीकृति मिली है। ये वाहन पांच सौ लीटर से लेकर ढाई हजार लीटर तक की पानी भंडारण क्षमता से युक्त होंगे, जिससे आगजनी की घटनाओं पर त्वरित और प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। इन वाहनों के आने से जिले के अग्निशमन विभाग को बड़ी राहत मिलने वाली है और आग लगने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। बतातें चलें कि स्वीकृत दमकल वाहनों में एक छोटा वाहन 500 लीटर की क्षमता का होगा, जो घनी बस्तियों और संकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच सकेगा। वहीं दो बड़े वाहन क्रमशः 1500 लीटर और 2500 लीटर की पानी क्षमता के साथ आग पर काबू पाने के लिए उपयोग किए जाएंगे। इन वाहनों की उपलब्धता से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए वाहनों के आने से अब किसी भी घटना स्थल पर दमकल कर्मियों की पहुंच पहले से अधिक त्वरित और व्यवस्थित होगी। अभी तक विभाग के पास सीमित संसाधनों के चलते कई बार दूरदराज के इलाकों में आग बुझाने में देरी हो जाती थी, जिससे जन-धन की हानि होती थी। नए वाहनों के मिलने से अब ऐसी स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। वहीं जिले में बंद पड़े हाइड्रेंट प्वाइंटों को भी दोबारा सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यदि शहर में स्थित हाइड्रेंट प्वाइंट चालू अवस्था में रहें, तो दमकल वाहनों को बार-बार पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे ऑपरेशन की गति में इजाफा होगा और कम समय में अधिक प्रभावी रूप से आग पर काबू पाया जा सकेगा। इस समूचे कार्य की निगरानी एफएसओ शिवराम यादव की देखरेख में की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय है और नए वाहनों के आगमन के साथ उनकी रणनीति और भी प्रभावशाली होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाइड्रेंट प्वाइंट को पुनः चालू कराने के लिए नगर निकायों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा दमकल विभाग की इस पहल को सराहा गया है और उम्मीद जताई गई है कि इससे उन्नाव में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं की दक्षता में बड़ा सुधार आएगा। गर्मियों में जब आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे समय में यह व्यवस्था शहर के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। नए दमकल वाहनों और हाइड्रेंट सिस्टम की बहाली से उन्नाववासियों को अब अधिक सुरक्षित और संरक्षित माहौल मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें