एक मरीज में डेंगू और एक में मलेरिया की पुष्टि
उन्नाव में मानसून के कारण जलभराव की समस्या से डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। हाल ही में दो मरीजों में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिला संक्रामक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित क्षेत्रों...
उन्नाव,संवाददाता। मानसून के मौसम में जिले भर में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में डेंगू, मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की तादात तेजी से बढ़ी है। इनके डंक से लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब किसी मरीज में डेंगू, मलेरिया की पुष्टि न हो रही हो। मंगलवार को एक मरीज में डेंगू और एक में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिला संक्रामक अधिकारी डॉ. अंकिता सिंह ने बताया कि सफीपुर ब्लॉक के इब्राहिमाबाद निवासी 23 वर्षीय युवक और सिकंदरपुर सरोसी के जगजीवनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय किशोरी में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि संक्रमित मरीजों के घर व आसपास के क्षेत्रों में टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई है। ऐसे में लोगों को नवंबर तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।