फार्मर रजिस्ट्री के लिए ग्राम पंचायतों में लगाए जाएं शिविर
Unnao News - -कुल 429156 किसान सम्मान निधि पात्रों में मात्र 49407 की ही हो पाई है रजिस्ट्री-कुल 429156 किसान सम्मान निधि पात्रों में मात्र 49407 की ही हो पाई है
उन्नाव। संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति काफी धीमी होने पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराई जाए। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल लाभार्थी 429156 हैं। इनमें से अब तक मात्र 49407 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। 30 जनवरी तक सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होने के लिए प्रतिदिन लगभग 16510 फार्मर रजिस्ट्री कराने की जरूरत है लेकिन अभी प्रतिदिन 4000 के आसपास ही हो पा रही है। डीएम गौरांग राठी ने उप निदेशक कृषि को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसान घर बैठे ऑनलाइन वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं और जन सुविधा केंद्रों से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। दिन के समय में पोर्टल पर लोड अधिक रहता है। इसलिए किसान रोजाना शाम सात बजे से 10 बजे तक एवं सुबह पांच बजे से 10 बजे तक फार्मर रजिस्ट्री कराएं तो सहूलियत मिलेगी। बताया कि किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य किया गया है। इसलिए सभी किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।