Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao DM Gaurang Rathi Issues Flood Preparedness Guidelines for Ganga and Sai Rivers

बाढ़ से पहले सारे प्रबंध कर लें पूरे : डीएम

Unnao News - डीएम ने विकास भवन में बैठक कर बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर दिए दिशा-निर्देश डीएम ने विकास भवन में बैठक कर बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर दिए दिशा-नि

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 9 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ से पहले सारे प्रबंध कर लें पूरे : डीएम

उन्नाव, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम गौरांग राठी ने बैठक कर बाढ़ की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा गंगा और सई नदी में बाढ़ के हालात बनते है। इसके लिए इन नदियों से जुड़े क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए सभी व्यापक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए जाए। डीएम ने कहा गंगा के अन्तर्गत तहसील बांगरऊ, सफीपुर, उन्नाव व बीघापुर के गांव व क्षेत्र प्रभावित होते हैं। इसी तरह सई नदी से प्रभावित होने वाली तहसीलों में हसनगंज एवं पुरवा आते है। डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाविकों एवं गांवों का चिंता करते हुए बाढ़ कैंप एवं चैकियों का चिन्हांकन कर लें।

बाढ़ की स्थिति में भूसा, पानी, राशन किट, दवाईयां आदि की पहले से ही समुचित व्यवस्था कर ली जाए। इसके अलावा 10 जून से सभी तहसीलों व जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम 24 घंटे के लिए क्रियाशील किए जाए। प्रत्येक तहसील स्तर पर बाढ़ से संबंधित व्हाट्स एप ग्रुप क्रियाशील कर लिए जाए। जिसमें प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, प्रधानों, नाविकों, बाढ़ आपदा मित्रों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को जोड़ा जाए। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में चेतावनी की स्थिति में एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी कार्य योजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने बाढ़ से संबंधित तहसीलवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन तहसीलों में जो भी कमियां हो उन्हे बाढ़ से पहले से पूरा कर लिया जाए। इस दौरान सीडीओ कृति राज, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरी नन्दन प्रसाद, एडीएम (वि/रा) सुशील कुमार गोंड, पीडी तेजवन्त सिंह, डीएसओ राज बहादुर, एक्सईन शारदा नहर शैलेश कुमार, सीवीओ डॉ. महावीर प्रसाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें