13 दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब, भटक रहे मरीज
उन्नाव जिला अस्पताल में पीपीपी के तहत सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई है। पिछले नौ दिनों से मशीन ठीक नहीं हुई है, जिससे मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने जांच के लिए मशीन का...
उन्नाव,संवाददाता। जिला अस्पताल में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टरनरशिप) पर सीटी स्कैन मशीन संचालित है। बीते गुरुवार को मशीन के यूपीएस में दिक्कत आने से जांच ठप हो गई थी। सूचना पर पहुंचे इंजीनियरों ने जल्द मशीन ठीक करने की बात कही थी लेकिन नौ दिन बीतने के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो सकी है। ऐसे में मरीज को दुश्वारियां झेलने को मजबूर हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की व्यापक जांच करने के लिए डॉक्टर सीटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं। इसके लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सीटी स्कैन मशीन संचालित है। गुरुवार 12 सितंबर को मशीन के यूपीएस से धुंआ निकला और मशीन अचानक ठप पड़ गई। इससे जांच बाधित हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचे इंजीनियर ने यूपीएस के कई कलपुर्जे खराब होने की जानकारी देकर उनकी मरम्मत के लिए साथ लेकर चले गए। इंजीनियरों ने मशीन के कलपुर्जों की जल्द मरम्मत कर मशीन को संचालित करने की बात कही थी। इसके बावजूद अबतक मशीन ठीक नहीं हो सकी है। ऐसे में बीते 13 दिन से करीब दो सैकड़ा मरीजों की जांच नहीं हो सकी है। सीएमएस रियाज अली मिर्जा ने बताया कि मशीन में आ रही दिक्कत का जल्द निस्तारण कराने के लिए संबंधित कंपनी से बात की गई है। मरीजों को जांच के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए जल्द मशीन ठीक कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।