2800 करोड़ से 942 आरओबी, लघु सेतु और सड़कों का प्रस्ताव
Unnao News - उन्नाव में लोक निर्माण विभाग 2800 करोड़ रुपये की लागत से 942 रेलवे ओवरब्रिज, लघु सेतु और सड़कों का निर्माण करेगा। सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा...

उन्नाव। लोक निर्माण विभाग जिले में तमाम विकास कार्यों की नींव रखेगा। इसी वित्तीय वर्ष विभाग करीब 2800 करोड़ रुपये से 942 आरओबी, लघु सेतु और सड़कों का निर्माण कराएगा। मंगलवार को सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्ताव रखे गए। सांसद ने कार्ययोजना के गठन की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं की बैठक हुई। सांसद की अध्यक्षता और डीएम गौरांग राठी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के नोडल विभाग प्रांतीय खंड ने बैठक में नौं आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज), 122 लघु सेतु व विभिन्न योजनाओं व निधियों के माध्यम से 811 सड़कों के नवनिर्माण, मरम्मतीकरण, चौड़ीकरण आदि का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा सांसद एवं विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित कार्य योजना में सम्मिलित किया जाएगा। सांसद ने विभाग से वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में कराएं गए कार्यों का विवरण मांगा। बैठक में विधायक पुरवा अनिल सिंह व विधायक सदर पंकज गुप्ता ने कहा कि जो प्राथमिकता के कार्य हैं उन्हें विभाग के सहयोग से अवश्य पूर्ण कराएं। ज्यादा से ज्यादा निर्माण कार्यों की शासकीय एवं वित्तीय स्वीकृृति प्राप्त की जाए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार ने बताया कि जनपद में 9 रेलवे उपरिगामी सेतुओं का प्रस्ताव रखा गया है। इसी प्रकार 3 बाईपास मार्गों के निर्माण का कार्य, 1 औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क हेतु चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, राज्य योजनान्तर्गत 13 मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, राज्य सड़क निधि के अंतर्गत 11 मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, तहसील एवं ब्लाक कार्यालयों को जोड़ने वाले मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, धर्मार्थ योजना के अन्तर्गत 5 मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 126 ग्रामीण मार्गों के नवनिर्माण का कार्य, 122 लघु सेतुओं के निर्माण का कार्य, राज्य सड़क निधि के तहत 471 मार्गों के नव निर्माण का कार्य तथा 181 मार्गों के विशेष मरम्मत के कार्य का प्रस्ताव बैठक में रखा गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड प्रथम सुबोध कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।