Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Basic Teachers Premier League Miyaganj and HasaNganj Triumph in Quarter-Finals

टीचर्स प्रीमियम लीग में मियागंज, हसनगंज और एफ चौरासी जीता

Unnao News - उन्नाव में बेसिक टीचर्स प्रीमियर लीग के क्वार्टर फाइनल में मियागंज ने बिछिया को 31 रन से हराया। मियागंज ने 131 रन बनाए, जबकि बिछिया 100 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच में हसनगंज ने 24 रन से जीत दर्ज की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 13 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। बेसिक टीचर्स प्रीमियर लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले मैच में मियागंज और बिछिया की टीमें आमने-सामने रही। मियागंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उपकप्तान अविनाश तिवारी के 47 रनों की मदद से 15 ओवर में 131 रन बनाए। बिछिया की टीम ने जवाबी बल्लेबाजी में नीरज तिवारी के 27 और अभय के 22 रनों की मदद से 100 रन ही बना सकी, और मियागंज ने यह मैच 31 रन से जीत लिया। दूसरा मैच हसनगंज और पुरवा ब्लॉक में हुआ। हसनगंज ने यह मुकाबला 24 रन से जीत लिया। डाइवर्सिटी स्टेडियम शुक्लागंज में तीसरे मैच में हिलौली और फतेहपुर 84 के बीच एक दिलचस्प संघर्ष हुआ। फतेहपुर 84 ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रामकली स्टेडियम में दो मैच खेले गए। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय यादव ने उपस्थित होकर उत्साह बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें