अधिकारियों ने वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर टेप
Unnao News - उन्नाव में कोहरे के कारण सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया है। डीएम और एसपी ने गदनखेड़ा चौराहा पर वाहनों पर टेप लगाए। यह टेप दूर से चमकता है, जिससे अन्य...
उन्नाव, संवाददाता। सर्दी के साथ कोहरे के चलते सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ाई गई है। जिला प्रशासन-परिवहन विभाग विशेष अभियान चला कर चौपहिया और भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। इसका मुख्य उद्देश्य कोहरे के दौरान हादसों पर अंकुश लगाना है। अभियान को लेकर बुधवार सुबह डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर शहर के बाईपास स्थित गदनखेड़ा चौराहा पर पहुंच गए। उनके साथ एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा और एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय प्रतिभा गौतम भी मौजूद रहीं। इन अधिकारियों ने गदनखेड़ा चौराहा से गुजरने वाले दो दर्जन से अधिक निजी और वाणिज्यिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। रिफ्लेक्टर टेप कोहरे दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों को स्पष्ट रूप से देखने में मदद करता है। यह टेप दूर से चमकता है, जिससे वाहन चालकों को अन्य गाड़ियों का पता चल जाता है और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से इस टेप को अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी गई है।
रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए किया जागरुक
अभियान के तहत चौपहिया और भारी वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निजी और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं। वाहन मालिकों को भी सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में अधिकारियों ने जानकारी देकर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की सलाह दी।
हादसों पर लग सके लगाम
अधिकारियों ने अभियान की शुरूआत सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा चौराहा से की गई। सुबह कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आयोजित किया गया। ताकि वाहन चालकों को इसका सीधा लाभ मिल सके और हादसों पर भी लगाम लग सकें।
इनसेट
कोहरे में वाहन धीरे चलाएं
अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वह अपने छोटे बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं। कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन को चलाएं। यह अभियान अन्य क्षेत्रों में भी चलाने की योजना बनाई गई है ताकि जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।