प्रवेश परीक्षा में 3711 छात्रों ने दी परीक्षा
Unnao News - उन्नाव जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 3711 छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा 7725 छात्रों के पंजीकरण के साथ आयोजित की गई थी। विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।...
उन्नाव। जिले के 16 केंद्रों पर हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 3711 छात्र शामिल हुए। शनिवार सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक छात्रों की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा में 7725 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में जीआईसी गंजमुरादाबाद में 417 में 207 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। सुभाष इंटर कॉलेज बांगरमऊ में 441 में 232, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर में 583 में 232, जीजीआईसी सफीपुर में 415 में 22, जीआईसी इनायतपुर बर्रा में 339 में 217, भारतीय विद्यायल इंटर कॉलेज जोधाखेड़ा में 443 में 268, जीएमएचएमकेडी इंटर कॉलेज मोहान में 412 में 200, जीआईसी चमरौली में 275में 146, जीजीआईसी शहर में 687 में 315, जीआईसी शहर में 63 में 444, अटल बिहारी इंटर कॉलेज में 613 में 173, आदर्श इंटर कॉलेज पाठकपुर में 529 में 217, केएनपीएन इंटर कॉलेज मौरावां में 548 में 268, जीजीआईसी पुरवा में 692 में 277, पार्वती बालिका इंटर कॉलेज बीघापुर में 374 में 201 और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पाटन में 327 में 92 छात्र परीक्षा में शामिल रहे। नवोदय विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा पुरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई, कोई दिक्कत नहीं आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।