डीएलएड की दोनों पालियों में 65 ने छोड़ी परीक्षा
Unnao News - उन्नाव में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 2295 छात्रों ने हिस्सा लिया। पहले दिन की परीक्षा में 65 छात्रों ने अनुपस्थिति दर्ज कराई। कुल 1173 छात्रों में से 34 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में...

उन्नाव। जिले के पांच केंद्रों पर डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा में 2295 छात्रों ने दो पालियों में परीक्षा दी। दोनो पालियों में 65 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की शुरू हुई परीक्षा में पहले दिन सुबह पाली में 10 से 12 बजे तक छात्रों ने वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा विषय की परीक्षा दी। इसमें जीआईसी चमरौली में 400, राजाशंकर सहाय इंटर कॉलेज में 300, श्याम कुमारी सेठ बालिका इंटर कॉलेज में 250, रानीशंकर सहाय बालिका इंटर कॉलेज में 200 और अचलगंज स्थित एसएवी इंटर कॉलेज में 225 छात्र पंजीकृत थे। कुल 1173 छात्रों में 34 ने परीक्षा छोड़ दी। 1139 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपर 1:30 से 3:30 बजे तक हुई, जिसमें छात्रों ने प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास विषय के पेपर में प्रतिभाग किया। कुल पंजीकृत 1163 छात्रों में 31 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी 1132 छात्र शामिल रहे। परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए नोडल शिक्षक की तैनाती थी। मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह से बंद था। केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी हो रही थी। परीक्षा प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।