बस की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत
Unnao News - अचलगंज में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गहिरा गांव के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर...

अचलगंज। थाना क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित गहिरा गांव के पास शुक्रवार देर रात सड़क पार कर रहे अज्ञात अधेड़ के बस की चपेट में आने से मौत हो गई। शव की शिनाख्त न होने से पुलिस ने जांच बाद मच्र्युरी में रखवा दिया है। कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित औद्योगिक क्षेत्र गहिरा के निकट शुक्रवार देर शाम पैदल सड़क पार कर रहा अधेड़ लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसे रात जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदरका चौकी पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने बताया कि पहचान न होने से शव को मच्र्युरी में रखवा दिया गया है। पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। शिनाख्त के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।