विक्षिप्त वृद्धा का मिला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
Unnao News - लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर कुलहा पुलिया के पास एक विक्षिप्त वृद्धा का शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया...

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र में सोमवार लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर कुलहा पुलिया के पास विक्षिप्त वृद्धा का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में पहचान के लिए रखवा दिया। सोमवार लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर कुलहा गांव की पुलिया के पास सड़क किनारे खंती में वृद्धा का शव पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव बाहर निकाल कर पहचान कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास फटे पुराने कपड़ों की पोटली रखी थी। शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।