उन्नाव में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, 86 संक्रमित
उन्नाव। संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि 86 नए केस सामने आए। सबसे अधिक 79 लोग आरटीपीसीआर जांच में...
उन्नाव। संवाददाता
जिले में कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि 86 नए केस सामने आए। सबसे अधिक 79 लोग आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए। कोरोना के 747 सक्रिय केस हैं।
अजगैन के मीतखेड़ा निवासी कौशल्या (68) और गंजमुरादाबाद की ज्ञानवती (50) को संक्रमित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को दोनों की मौत हो गयी। इसके अलावा 1270 लोगों ने कोरोना जांच कराई। एंटीजन में 1 संक्रमित मिला जबकि आरटीपीसीआर जांच में 79 और अन्य लैब से 6 लोग संक्रमित पाए गए।
सीएमओ ने बताया कि संक्रमितों में सफीपुर में 1, मियागंज में 7, फतेहपुर चौरासी में 3, सिकन्दरपुर करन में 13, बीघापुर में 3, सुमेरपुर में 2, सरोसी में 3, हिलौली में 2, बांगरमऊ में 4, बिछिया में 3, गंजमुरादाबाद में 4, पुरवा में 6, औरास में 6, शहर उन्नाव में 24, शुक्लागंज में 3 और दूसरे जिले के दो लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।