कोचिंग को निकली छात्राए नहीं लौटी घर, खोजबीन कर रही पुलिस
Unnao News - सफीपुर में दो छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकलीं, लेकिन वापस नहीं आईं। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक छात्रा अपने नाना के घर रह रही थी और दूसरी सहेली के घर गई थी। दोनों का कोई पता...
सफ़ीपुर। कस्बा के दो अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली दो छात्राएं एक साथ कोचिंग पढ़ने को कहकर घर से निकली। लेकिन घर नही लौटी। परिजन उनकी खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कस्बे के बबरअलीखेड़ा गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि इटावा नगर के पुराना बस अड्डा की रहने वाली उसकी 17 वर्षीय नातिन कस्बा निवासी नाना के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार कोचिंग जाने के लिए सुबह छह बजे क़स्बे की ही निवासी एक विशेष समुदाय की सहेली के घर गई। जहां से दोनों सलीन्द रोड स्थित कोचिंग पढ़ने जाने को कहकर घर से उसके साथ निकली। लेकिन देर रात तक घर नही लौटी। परिजनों ने सहेली के घर गए। जहां उसके भी वापस घर नही लौटने की जानकारी पर परिजनों ने कोचिंग संचालक से संपर्क किया। कोचिंग न पहुंचने की जानकारी पर परिजन चिंतित हुए और दोनों सहेलियों के परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन अता पता नही चला। परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने दोनों छात्राओं को एक साथ देखा भी था। इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर दोनों के मोबाइल लोकेशन की मदद से जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।