हादसे में दो युवकों की मौत पर परिजनों ने दर्ज कराया केस
गंजमुरादाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। लकड़ी कारोबारी लालता और चालक शाहरुख की मौत बस की टक्कर से हुई। मृतक के पिता ने बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...
गंजमुरादाबाद,संवाददाता। सोमवार को बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे मार्ग पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत मामले में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिए गए। हादसे के संबंध में लकड़ी कारोबारी के पिता ने थाने में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो बीते सोमवार की सुबह बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव जोगीकोट के निकट एक पलटी डीसीएम में सवारी बस की टक्कर लगने से लकड़ी कारोबारी लालता पुत्र रामौतार व चालक शाहरुख पुत्र इलियास दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिए गए। जिन्हें लेकर परिजन अपने घरों को चले गए। वहीं घटना के संबंध में मृतक लकड़ी कारोबारी लालता के पिता रामौतार पुत्र सुखराम निवासी गांव फखरुद्दीन मऊ थाना हसनगंज ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र चालक शाहरुख पुत्र इलियास निवासी ग्राम टिकैत गंज काकोरी लखनऊ के साथ छोटी डीसीएम में लकड़ी लादकर कन्नौज जा रहा था तभी किलोमीटर संख्या 246 के निकट एक टायर फटने से गाड़ी पलट गई। जिससे सवार बाहर निकले तभी उधर से गुजरी सवारी बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।