अनियंत्रित ट्रक पलटने से चालक और खलासी घायल
Unnao News - आसीवन थाना क्षेत्र के सुभानीखेड़ा पुलिया के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक ऋषिकांत और खलासी अनिल सिंह घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत...

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित सुभानीखेड़ा पुलिया के पास रविवार को ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मैनपुरी गांव निवासी ट्रक चालक ऋषिकांत व खलासी अनिल सिंह के साथ मैनपुरी से मारुति सुजुकी के पार्ट्स लादकर बरेली जा रहा था। रास्ता भटकने के कारण वह मियागंज पहुंच गया। ट्रक मालिक के फोन करने पर वह गाड़ी मोड़कर बांगरमऊ कोतवाली की ओर लौट रहा था। सुभानी खेड़ा पुलिया के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रक को हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।